views
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एक–एक आवेदन
सीधा सवाल। बेगूं। अभिभाषक संघ बेगूं के वर्ष 2026 की चुनावी प्रक्रिया में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एक–एक आवेदन प्राप्त हुआ, वही कोषाध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए हुए। अभिभाषक संघ बेगूं वर्ष 2026 के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद की तस्वीर साफ हो चुकी है। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विष्णु कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभाषक संघ बेगूं के अध्यक्ष पद हेतु 6 दिसंबर को अधिवक्ता विजय प्रकाश शर्मा के अलावा किसी भी अधिवक्ता द्वारा कोई आवेदन नही देने से अध्यक्ष पद पर एक ही आवेदन रहा एवं उपाध्यक्ष पद पर भी एकमात्र आवेदन हरिश पंचोली द्वारा प्रस्तुत किया गया, साथ ही सचिव पद पर अनिल शर्मा का एकमात्र आवेदन रहा, तो वही कोषाध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार वैष्णव एवं अशोक कुमार वर्मा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये। इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर विकास कुमार वैष्णव एवं अशोक कुमार रेगर एवं अन्य सभी पदों पर एक-एक आवेदन रहे। 8 दिसंबर को सायं 5 बजे तक आवेदनकर्त्ता अपने आवेदन उठा सकेंगे एवं कोषाध्यक्ष पद पर एक से अधिक आवेदन रहने पर 12 दिसंबर को चुनाव सम्पन्न करवाए जायेंगे।