views
निम्बाहेड़ा ।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल निम्बाहेड़ा के तत्वावधान में शनिवार को भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक एवं दलित उत्थान के अग्रदूत बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि (निर्वाण दिवस) पर स्थानीय बस स्टैंड स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन, शिक्षा के प्रति उनके अदम्य संकल्प और सामाजिक न्याय की उनकी दूरदृष्टि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों के बावजूद न केवल विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त की, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत आधार देने का ऐतिहासिक कार्य किया।
नवलखा ने उपस्थित लोगों से बाबा साहब के विचारों—समाज में समानता, शिक्षा का प्रसार, तथा संविधान की मर्यादा के पालन—को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रदीप मोदी, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नगर उपाध्यक्ष गोपाल पंचोली, जगदीश माली, पुष्कर सोनी, नगर मंत्री कैलाश सेन, धर्मपाल जाट, आशीष बोडाना, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, भाजपा आईटी जिला सह संयोजक दीपक अग्रवाल, भाजपा नगर प्रवक्ता सुनील चाष्टा, विकास साहू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत में बाबा साहब के आदर्शों को समाज तक पहुंचाने एवं सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्साह एवं श्रद्धा का वातावरण बना रहा।