views
सीधा सवाल। बेगूं। हर वर्ष की भाँति सामाजिक सरोकार करते हुए आपणो बेगुँ ग्रुप, एचडीएफसी बैंक, टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ और महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं के तत्वावधान में स्व. मुकेश सोडानी की 16 वी पुण्यतिथि पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय बेगूँ में 8 वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे डॉ जी आर भुक्कल, अशोक पाटनी, जितेंद्र सुराणा, कैलाश मंत्री, शम्भूलाल धाकड़, डॉ दिनेश धाकड़, दिनेश पितलिया, कमलेश बाफना, राजुलेन्द्र सुराणा द्वारा स्व. सोडानी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। रक्तदान शिविर में दंपती प्रेरक सुराणा-रेखा सुराणा ने जोड़े से साथ ही नारिशक्ति अनुषा पारक, 59 वर्षीय महिला निशा जैन ने रक्तदान कर प्रेरणा की मिसाल पेश की। शिविर में सबसे अधिक बार रक्तदाता सतीश झंवर ने 40 बार, आपणो बेगूं ग्रुप एडमिन और स्व. सोडानी के भाई सुरेश सोडानी ने 34 वीं बार, अनील सोडानी ने 28 वीं बार, दीपक सोडानी ने 27 बार, अशोक जीनगर ने 25 बार, पवन धाकड़ पिपलीखेड़ा ने 18 वीं बार, नंदकिशोर धाकड़ ने 17 वीं बार, ऋषभ पोरवाल ने 14 वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 22 युवकों ने पहली बार रक्तदान किया। 5 घंटे चले रक्तदान शिविर में कुल 109 यूनिट रक्तदान कर स्व. सोडानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्तदान शिविर में टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के धीरज धाकड़, मनोज कुमावत, एचडीएफसी बैंक के दीपक सेन, अंकित गोयल, हंसराज चौधरी, महिपाल सिंह, कैलाश धाकड़, जगदीश भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, जगदीश कुमावत, राहुल रातड़िया, लोकेश भटेवरा, राकेश ओझा, विजय प्रकाश शर्मा, आशुतोष भट्ट आदि ने दिनभर रक्तदान शिविर में सहयोग किया। रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण राजकीय सांवलिया जी जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की टीम द्वारा किया गया