views
सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन के 83 विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।प्रधानाचार्य भेरु लाल वीरवाल ने बताया कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन के 83 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिसमें राष्ट्रीय स्तर की सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में नैतिक साहू ने 7000 पंजीकृत प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिन्हें मेवाड़ यूनिवर्सिटी की और से मेवाड़ ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष गोविंद गदिया और मेवाड़ यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेंबर्स अर्पित माहेश्वरी ने पांच हजार एक सो रूपये का पारितोषिक स्मृतिचिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम में बच्चों को सम्मिलित करवाने हेतु मॉडल स्कूल से बद्री लाल विजयवर्गीय, सुरेश चंद्र शर्मा, इंदिरा शर्मा और अजय शर्मा ने प्रभारी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन किया।