views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने जिले में संचालित बाल वाहिनियों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गोयल ने स्कूल वाहनों की फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, अनुभव, मेडिकल परीक्षण प्रमाण पत्र, दस्तावेज, जीपीएस, सुरक्षा ग्रिल, अग्निशमन यंत्र, सीट क्षमता, आपातकालीन निकास और विशेष बच्चों के लिए सुविधाओं की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए, निर्धारित गति सीमा का पालन किया जाए, गेट बंद रखकर वाहन चलाया जाए और खिड़कियों पर किसी प्रकार की फिल्म न लगाई जाए।
निरीक्षण में पाया गया कि कुछ बाल वाहिनियों का संचालन निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा था। ऐसे वाहनों के मौके पर चालान कटवाए गए। निरीक्षण के समय एएसआई लक्ष्मणलाल मीणा सहित यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।