views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के चित्तौड़गढ़ पहुँचने पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमृतमाली के नेतृत्व में ओछड़ी टोल प्लाजा पर वाहन रैली के रूप में शहर में प्रवेश किया।
अमृत माली ने बताया कि धर्मरक्षा निधि कार्यक्रम के तहत अल्पप्रवास पर तोगड़िया चित्तौड़गढ़ शहर में प्रमुख लोगों से बैठक कर संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। लोकेश साहू के नेतृत्व में सर्राफा बाजार स्थित व्यापारियों की बैठक हुई।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि देश में 3 करोड़ बांग्लादेशी है जिनको हटाने से मतदाता सूची अपने आप ठीक हो जाएगी। तोगड़िया ने कहा कि जिहादी गतिविधियां पूरे देश में चल रही है। पहलगाम व दिल्ली ब्लास्ट इसका उदाहरण है। तोगड़िया ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों से वार्ता की। तोगड़िया ने कहा कि हिन्दूओं को जागृत करने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हनुमान चालीसा केन्द्र गांव, गली और मोहल्ले तक चला रहे हैं। हर मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ होता है। इसके अलावा हिन्दू के स्वास्थ्य जांच के लिए भी हम काम कर रहे हैं जिससे की ब्लड प्रेशर, शुगर व हार्ट से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित न हो। शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ धर्म को भी मजबूत करेंगे तो हम विकसित होने की राह पर आगे बढ़ेंगे। राजस्थान में धर्मान्तरण कानून लागू किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह सही निर्णय लिया गया है लेकिन कढ़ाई से इसकी पालना होनी चाहिये ताकि एक भी हिन्दू का धर्मान्तरण न हो।
पश्चिमी बंगाल में विधायक द्वारा एक धार्मिक स्थल की आधारशिला रखे जाने के बारे में कहा कि जब बाबर के वंशज ही देश में नहीं रहे और महाराणा प्रताप, शिवाजी के कईं वंशज विधायक एवं सांसद है तो इस बारे में आधारशिला रखने वाले लोग निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है। देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के बारे में कई वर्षों से देश में भाजपा की सरकार है तो हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं घोषित हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि शासन से कुछ होने वाला नहीं है। मथुरा और काशी से जुड़े प्रश्न पर तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करना पड़ा था लेकिन अन्य धार्मिक स्थल संबंधित कार्य आगे किसी संघर्ष के बिना पूरे होंगे। उन्होंने दावा किया है कि अब परिस्थितियाँ पहले से अलग है। धार्मिक मुद्दों पर समाधान सहज तरीके से हो सकेंगे। तोगड़िया ने कहा कि एसआईआर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए चल रही है। यह प्रयास अच्छा है। लेकिन उनका मानना है कि बांग्लादेशियों को भारत से ही हटा दें तो देश भी सुरक्षित बनेगा और मतदाता सूची खुद व खुद सुरक्षित हो जाएगी।
इससे पूर्व उन्होंने मधुवन व ढूँचा बाजार में मौजूद कार्यक्रम के दौरान लोगों को हर मंगलवार व शनिवार हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया और गौ रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संगठन मिलकर राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभायें। तोगड़िया ने इसके बाद शहर में व्यापारियों से भी मुलाकात की।
इस दौरान कार्यक्रम में सुदर्शन जैन, सतपाल दुआ, घनश्याम साहू, लोकेश साहू, राहुल माली, किशन भोई, शिवप्रकाश लोधा, लोकेश सोनी, हिमांशु जैन, करण सेन, जीवन गर्ग, राजू सुहालका, रामकरण सोनी, राकेश उस्ताद, हेमराज माली, कन्हैयालाल माली, शिवशंकर माली, आशीष माली, पीयूष कीर, अभिषेक सेनी, अंकित कुमावत, सूरज प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।