views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा थानांतर्गत पीपलखेड़ी गांव में एक वृद्ध महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी को भादसोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में महिला का भतीजा हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 28 नवम्बर को थाना भादसोड़ा पर जरिए टेलिफोन सूचना मिली कि गांव पीपलखेड़ी में एक वृद्धा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से चेहरे व सिर पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया वृद्धा मरणासन्न अवस्था में हैं। जिस पर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह व जाप्ता पिपलखेड़ी गांव पहुंचा जंहा खेत में बनी कच्ची झोपड़ी में वृद्धा श्रीमती गोपी बाई खेत के किनारे पर बनी झोपड़ी में बेसुध हो चेहरे व सिर पर काफी घाव हो लहुलहान अवस्था में मिली, जिसे ग्रामवासी के सहयोग से आकोला होस्पीटल ले जाया गया जंहा से रेफर करने पर पुलिस जाप्ता द्वारा साथ में रहकर तुरन्त सांवलिया जी होस्पीटल पहुंचें जंहा डाक्टरों की टीम द्वारा ईलाज कर उदयपुर रेफर किया गया।
मामले में वृद्धा के पुत्र पप्पुलाल पुत्र लेहरू लाल भील के अनुसार उसकी माता गोपी बाई खेत पर ही झोपडी बना कर रहती हैं जंहा उसके मामा का लड़का वजेराम भी था। 28 नवम्बर को करीब 04:00 बजे खेत पर गया उसकी मां रजाई ओड़ कर सो रही थी पास में एक खुन से भरी कुल्हाड़ी रखी थी, उसने रजाई हटा कर चेहरा देखा तो चेहरे पर काफी चोटे लगी हो पुरा चेहरा लहुलहान था। उसकी मां कराह रही थी। जिस पर तुरन्त ऐम्बुलेंस बुला कर आकोला ले गये जंहा से रेफर करने पर चित्तौड़गढ़ होस्पीटल में भर्ती कराया जंहा ईलाज चल रहा हैं। पप्पूलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
पीपलखेडी गांव में हुई उक्त वृद्धा की जान लेवा हमले की वारदात को ट्रेस आउट करने के लिये एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर विनोद लखेरा के सुपरविजन में थानाधिकारी भादसोडा महेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई जीवन सिंह, कानि. रतन लाल, विरेन्द्र सिंह, यादराम, प्रकाश एवं साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
एमओबी एवं एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का निरिक्षण किया गया। अज्ञात बदमाशान की तलाश की जाकर टीम द्वारा भरसक प्रयास एवं साईबर सैल की मदद से आरोपी वजेराम पुत्र जीतू भील को गिरफ्तार किया गया जो वर्तमान में पुलिस रिमाण्ड पर हो अग्रीम अनुसंधान जारी है।