views
रेलवे स्टेशन तक 20 एवं दरगाह तक 10 रुपए तय किया गया किराया
सीधा सवाल। कपासन। लाल झंडा ऑटो चालक यूनियन ने ऑटो रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यूनियन की बैठक में पांच सदस्यीय संचालन समिति का भी गठन किया गया।ये बैठक कृषि उपज मंडी समिति में साइनुद्दीन शेख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें यूनियन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।बैठक में सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया। इसमें भेरू लाल कुमावत, प्रह्लाद बारेगामा, जगदीश सुथार, शरीफ खान और रईस खान को सदस्य चुना गया।सदस्यों ने बताया कि पिछले 15 सालों से ऑटो का अधिकतम किराया प्रति सवारी 10 रुपए था, जिसे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसके बाद सर्वसम्मति से किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया।नए किराए के अनुसार कस्बे के ऑटो स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक का किराया प्रति सवारी 20 रुपए और दरगाह तक का किराया 10 रुपए निर्धारित किया गया। इसी तरह रेलवे स्टेशन से कस्बे तक का किराया 20 रुपए और स्टेशन से दरगाह तक का किराया 10 रुपए होगा।बैठक में रतन सिंह, प्रेम सिंह, मुबारिक खां, ओमप्रकाश कुमावत, फरियाद खां, सद्दाम खां, फकरुद्दीन, मोहसिन मेवाती, शोएब खां, राकेश बारेगामा, मांगीलाल लोहार, समीर खां, रियाज और असलम सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।