views
सीधा सवाल। भूपालसागर। निम्बाहेड़ा स्थित शारदा मोटर्स कंपनी के कैल्सियन बलकर से हुई एक मौत के बाद, मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने भूपालसागर उपखण्ड कार्यालय के बाहर तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी मालिक बात करने और उचित मुआवजा देने को तैयार नहीं हैं, जिससे उनमें भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शारदा मोटर्स कंपनी के एक कैल्सियन बलकर से हुई है, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद से ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं और कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मृतक के परिजन कंपनी मालिक से पर्याप्त और तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ताकि परिवार को इस कठिन समय में आर्थिक संबल मिल सके। परिजनों का कहना है कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद, कंपनी प्रबंधन या मालिक उनसे बातचीत करने को तैयार नहीं हैं, जिससे उनका गुस्सा और भड़क उठा है। परिजन और ग्रामीण घटनास्थल के पास या कंपनी के बाहर हंगामा कर रहे हैं और प्रदर्शन जारी है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, भूपालसागर थानाधिकारी लादुलाल सोलंकी मय जाप्ता (पुलिस बल) तत्काल मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी सोलंकी और उनकी टीम स्थिति को नियंत्रित करने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है कि कानून-व्यवस्था बनी रहे और कंपनी प्रबंधन तथा मृतक के परिजनों के बीच बातचीत शुरू कराकर मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।
मामले में तनाव बरकरार है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जल्द से जल्द गतिरोध तोड़ने के प्रयास में जुटे हुए हैं।