views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के चटावटी गांव में गत 22 नवंबर को गिरोह बनाकर ग्रामीणों के साथ मारपीट किए जाने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक अंबालाल गुर्जर ने बताया कि घटना के दिन मुकेश पुत्र किशन लाल वैष्णव निवासी चटावटी ग्रामीणों के साथ एक मकान में बैठा हुआ था। इस दौरान गिरोह बनाकर आए कपासन थाना क्षेत्र के तुर्किया कला निवासी हेमराज सोनी,बबलू पिंजरा व तुर्किया खुर्द निवासी नारायण लाल जाट व साथियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। जिसको लेकर मुकेश वैष्णव की रिपोर्ट पर मामला थाने में दर्ज हुआ। जांच के बाद मारपीट की घटना में शामिल नितेश पुत्र किशनलाल जाट निवासी तुर्किया खुर्द को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए। वही नामजद आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैं।