views
सीधा सवाल। भूपालसागर।
थानाक्षेत्र के जाशमा गांव में आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से एक बाइक सवार किसान की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल किसान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, जाशमा गांव निवासी जगदीश चंद्र खटीक पिता लच्छीराम खटीक रविवार दोपहर लगभग 2 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत की ओर जा रहे थे। गांव के रास्ते में अचानक आवारा सांडों का एक जोड़ा लड़ते हुए बेकाबू हो गया।
लड़ते हुए सांड सीधे बाइक सवार जगदीश चंद्र पर आ गिरे, जिससे वह जमीन पर गिर गए। ग्रामीणों ने बताया कि सांडों ने लड़ते हुए घायल जगदीश चंद्र खटीक को रौंद दिया और उनके ऊपर से गुजर गए।
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायल किसान को कपासन चिकित्सालय पहुंचाया। जगदीश चंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए, चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालांकि, जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान किसान जगदीश चंद्र खटीक ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।