views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में मानवाधिकार प्रकोष्ठ, राजनीति विज्ञान विभाग, महिला प्रकोष्ठ एवं आइक्युएसी के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सीएल महावर द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष रेखा मेहता ने मानवाधिकार की विकासयात्रा पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को सुरक्षा, समता एवं गरिमापूर्ण जीवन जीने हेतु वर्तमान में मानवाधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानवाधिकार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ श्याम सुन्दर पारीक ने मानवाधिकारों के लिए हुए संघर्षो और न्यायिक निर्णयों की जानकारी दी। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अञ्जु चौहान ने महिलाओं एवं छात्राओं के जीवन को गरिमापूर्ण बनाने वाले सकारात्मक मानवाधिकारों के बारे में बताया। मानवाधिकार दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का चौहान प्रथम एवं रितिका आमेरिया द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में डॉ इरफान अहमद, डॉ लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, शंकर बाई मीणा, डॉ प्रीतेश राणा, डॉ गोपाल लाल जाट आदि संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।