views
सीधा सवाल। डूंगला। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी दिसम्बर माह के एक्षन प्लान के अुनसार सुनील कुमार गोयल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के मुख्य आतिथ्य में तथा रमेश पुरोहित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगला की अध्यक्षता में 10 दिसम्बर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगला में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सचिव किशन लाल कुम्हार ने बताया कि सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य विरेन्द्र चौधरी द्वारा सभी अतिथिगण का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष बार एसोसिऐशन डूंगला के अधिवक्ता दुर्गेश कुमार जोशी ने मानवाधिकार दिवस के अवसर पर निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, समान कार्य के समान का वेतन अधिकार, कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीडन से सरंक्षण, त्वरित विचारण का अधिकार, पीने के लिए पानी का प्राप्त करने का अधिकार, पर्यावरण सरंक्षण का अधिकार, चिकित्सा सुविधा का अधिकार, प्रेस स्वतंत्रता का अधिकार इत्यादि की कानूनी जानकारी एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम, गुड टच, बेड टच की जानकारी एवं बाल पीड़ित अपराधों से संबंधित कविता पाठ के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक किया।
इसके बाद विद्यालय परिसर में उपस्थित बालिकाओं एवं अध्यापकगण को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील कुमार गोयल द्वारा मानवाधिकार दिवस की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई एवं पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किस प्रकार पीड़ित पक्ष में सहयोग प्रदान करती है इसके बारे मे भी बालिकाओ को जानकारी प्रदान की गई।
पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत द्वारा गुड टच व बेड टच की जानकारी प्रदान करते हुए विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। सुश्री आरूषी गहलोत अधिवक्ता एवं लॉ विद्यार्थी हिरेन्द्र सिह राजावात चित्तौड़गढ़ द्वारा भी महिलाओं एवं कानूनी अधिकार की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन करते हुए श्रीमती आशा दक पूर्व प्रधानाचार्या द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर न्यायालय से शेष्तिेदार प्रथम मोतीलाल मीणा, प्रोसेस सर्वर लाभचंद जोशी, पैरालीगल वॉलेन्टियर श्रीमती संजया रेगर, श्रीमती कृष्णा जोशी, सुश्री रेखा लौहार सहित अध्यापकगण, विद्यालय के अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।