views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के मानजी का गुड़ा गांव के लोग इन दिनों दहशत में है। यहां गांव से कुछ दूरी पर स्थित माइंस में ब्लास्टिंग होने से इसका असर गांव तक पहुंचा है। मकान में दरारें आ गई है। वहीं विस्फोट की आवाजों से भी ग्रामीण दहशत में रहते हैं। वहीं खेतों पर भी ब्लास्टिंग से नुकसान पहुंच रहा है। बताया गया है कि गांव के पास में ही रेड ओकर की माइंस में भारी ब्लास्टिंग हुई है। इससे गांव में पट्टियों वाले मकान में कंपन और नुकसान की शिकायतें मिल रही है। ऐसे मकान में ग्रामीण सोने से डर रहे हैं। गांव में रहने वाले हिम्मतसिंह पुत्र खुमान सिंह के मकान में पट्टियां टूट गई है। अगर ब्लास्टिंग नहीं रुकती है तो यहां एक नलकूप भी ढह सकता है। हिम्मतसिंह के मकान में एक कमरे की दीवार और कमरे की पट्टियां टूट गई जो कभी भी गिर सकती है। इससे हादसा होने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस ब्लास्टिंग को रुकवाया जाए।