views
ब्राह्मणी रिवर फ्रंट परियोजना के प्रथम फेज कार्य का भी किया शिलान्यास
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान सरकार द्वारा अपने पहले बजट में घोषित ब्राह्मणी रिवर फ्रंट परियोजना के प्रथम फेज कार्य का शिलान्यास शनिवार शाम को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने किया। इस दौरान सांसद जोशी और क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार राजस्थान की भजनलाल सरकार के प्रथम बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा बेगूं क्षेत्र की जीवनदायिनी कही जाने वाली ब्राह्मणी नदी के शुद्ध और अविरल प्रवाह हेतु ब्राह्मणी रिवर फ्रंट परियोजना की घोषणा की गई। सरकार द्वारा उक्त परियोजना के प्रथम फेज कार्य के लिए 14 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद शनिवार शाम को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने पूर्ण ब्राह्मणी रिवर फ्रंट परियोजना कार्य का शिलान्यास किया। इससे पूर्व शनिवार सायं 4 बजे हरिपुरा आईटीआई के पास 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्टेडियम की चारदीवारी का लोकार्पण कर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। इसके बाद नवनिर्मित झालरा पुलिया और छीपा पुलिया का लोकार्पण किया। शाम 7 बजे कृषि उपज मंडी बेगूं में 2 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से निर्मित सीसी और डामरीकृत सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, तहसीलदार गोपाललाल जीनगर, पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, जिला महामंत्री कैलाश मंत्री, पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट कैलाशचंद्र शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष विदुषी जयदीप बिल्लू, कमांड मंडल अध्यक्ष राकेश पीतलिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदनगोपाल धाकड़, पालिका पार्षद जयदीप बिल्लू, राजुलेंद्र सुराणा, योगेश डिडवानिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।