views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-नीमच मार्ग पर रानीखेड़ा सर्कल के पास देर रात एक सड़क हादसा हुआ। जोधपुर के रोहट से हैदराबाद जा रहे भेड़-बकरों से भरे एक ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 48 भेड़ और बकरों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक में कुल 200 से अधिक भेड़ और बकरे भरे हुए थे। गनीमत रही कि ट्रक चालक और खलासी को कोई चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक ने अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया था और चाय पीने चला गया था। इसी दौरान, घने कोहरे के कारण पीछे से आ रहा ट्रक खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में बचे हुए जीवित भेड़-बकरों को दूसरे वाहन में भरकर हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।