views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में 16 दिसंबर 2025 को विजय दिवस की 55वीं वर्षगांठ अत्यंत गरिमा, गौरव और देशभक्ति के वातावरण में मनाई जाएगी। यह आयोजन भारतीय सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता, शौर्य और बलिदान को समर्पित रहेगा। समारोह में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद विशिष्ट अतिथि होंगे।
विजय दिवस कार्यक्रम की तैयारियां सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अंतिम चरण में हैं। यह आयोजन उन वीर सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में किया जा रहा है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। विजय दिवस वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक विजय का प्रतीक है, जब भारतीय सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान की सेनाओं ने ढाका में आत्मसमर्पण किया था।
विद्यालय द्वारा तैयार कार्यक्रम रूपरेखा के अनुसार परेड, श्रद्धांजलि समारोह, देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरणादायी उद्बोधन आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा भूतपूर्व सैनिकों एवं विद्यालय के कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही विद्यालय में हाल ही में निर्मित पेरेंट्स हॉल, आधुनिक एयर राइफल शूटिंग रेंज और तीरंदाजी रेंज का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके अलावा मुख्य अतिथि कैडेट्स हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण कर कैडेट्स से संवाद करेंगे।