views
सीधा सवाल। राशमी। क्षेत्र के मातृकुंडिया में अखिल मेवाड़ राज माली समाज ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के 70 वर्ष से अधिक पुराने श्री पंचमुखी महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 1.50 करोड़ रुपये का बजट अनुमानित किया गया । ट्रस्ट के संरक्षक बद्री लाल भोई राजनगर ने हर घर से सहयोग राशि जुटाने और नए भामाशाहों को आमंत्रित करने का आह्वान किया। बैठक में मंदिर के नक्शे और लेआउट प्लान पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में समाज के विकास से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर भी विचार-विमर्श हुआ। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से मेवाड़ खेल-कूद कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के सदस्यों की सूची का वाचन मातृकुंडिया ट्रस्ट के महामंत्री लालू राम ने किया।
संरक्षक गिरधारीलाल पनोतिया और प्रेम शंकर कोठारिया ने समाज में व्याप्त कुरीतियों की रोकथाम पर अपने विचार रखे। जिला सचिव मांगी लाल भोई और खेल कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र भोई ने समाज के विकास के लिए उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
अखिल मेवाड़ राज माली समाज ट्रस्ट मातृकुंडिया के अध्यक्ष बीएल माली ने बताया मेवाड़ क्षेत्र से राज माली समाज के चारों चौखला के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और मातृकुंडिया ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ट्रस्ट के सचिव भगवान लाल और सीए राजेंद्र कोठारिया ने किया।
बैठक से पूर्व भगवान श्री पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में हवन, पूजन, यज्ञ और अभिषेक किया गया। इस दौरान मंदिर पर भेंट व दान पात्र की स्थापना भी की गई। अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, तिलक और दुपट्टे से स्वागत और सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में संरक्षक घीसा लाल माली, महामंत्री लालू राम माली जोयरा, नारायण लाल माली भगवानपुरा, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष शंकरलाल, नारायण लाल, राम प्रसाद, मातृकुंडिया ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र देलवाड़ा, लादू लाल पहूंना, शांति लाल गंगरार, संगठनमंत्री रतन लाल भैरू खेड़ा, शंकर लाल आरणी, हीरा लाल खेड़ी, हरीश, राजू, कमलेश, कालूराम सहित समाज बंधु शामिल रहे।