273
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक सामुहिक खेल मैदान स्वीकृत कर निर्माण करने की मांग को लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार राजकुमार सारेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट, कबड्डी व अन्य खेल के अभ्यास और स्थानीय मैच आयोजित करने के लिए एक उचित और सुव्यवस्थीत एक सामुहिक खेल मैदान की सख्त आवश्यकता है। इस से पुर्व ग्राम पचायत ढावटा में आदिवासी क्षेत्र का एक मात्र खेल मेदान था जो वन विभाग के अंदर आता था जिसको वन विभाग ने नष्ट कर दिया। आदिवासी क्षेत्र में एक खेल मैदान के निर्माण या किसी उपयुक्त सरकारी भूमि को इसके लिए आंवटित करे जिससे युवा पीढ़ी का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। ज्ञापन देने में आदिवासी क्षेत्र के युवा मौजूद थे।