693
views
views
सीधा सवाल। कपासन। भारत विकास परिषद शाखा कपासन द्वारा आज 15 दिसंबर सोमवार को शाखा द्वारा गोद लिए गांव करुकडिया व दोवनी खेड़ा विद्यालय में बच्चों को वर्दी से बचाव हेतु जर्सी एवं स्टेशनरी का वितरण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव करुकडिया व दोवनी खेड़ा मे भारत विकास परिषद शाखा कपासन द्वारा 15 दिसंबर सोमवार को शाखा द्वारा गोद लिए गांव के विद्यालय में बच्चों को वर्दी से बचाव हेतु पचास जर्सी एवं स्टेशनरी का वितरण किया।इस दौरान परिषद के बादशाह सिंह संयोजक पर्यावरण भगवती लाल सोमानी, अध्यक्ष नन्दलाल बोहरा सचिव महेन्द्र मोहन दाधिच, मुलचंद कुमावत, नरेन्द्र जोशी सरपंच हेडा धमाना उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षिका वीणा भांड ने भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारी का स्वागत एवं आभार प्रदर्शित किया।