views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में 1 माह से फरार गुजरात निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया।कपासन थाना पुलिस ने दी जानकारी में बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर गौरव श्रीवास्तव के द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के प्रकरणो में वांछित बले रहे अभियुक्तगणों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी,अति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व वृताधिकारी वृत कपासन हरजी लाल यादव के निर्देशन में सुनील शर्मा थानाधिकारी थाना कपासन मय टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। गत माह 11 नवम्बर को पाण्डोली स्टेशन से शराब ठेके के बाहर से ब्रेजा कार आर जे 27 सी एच 1390 से विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अग्रेजी शराब जब्त की गई थी। जिस पर प्रकरण संख्या 352/2025 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम व धारा 345(3) बी.एन.एस दर्ज कर अनुसंधान सउनि भैरू लाल द्वारा किया जा रहा है।मामले में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए जब्त शुदा शराब की खरीद फरोख्त में संलिप्त आरोपी गोहिल जगदीश भाई उर्फ जग्गा पिता गणपत गोहिल निवासी साकरदा उण्डीपुरा पुलिस थाना नंदेशरी जिला वडौदरा शहर की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमानण्ड स्वीकृत करवाया गया। जिनसे अनुसंधान जारी है। पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। जिनमें राम लाल पिता मांगी लाल पूर्विया गायरी निवासी उपरेडा़ पुलिस थाना राशमी व विष्णु पिता उदय राम जाट निवासी देवरीया पुलिस थाना कपासन शामिल हैं।