views
सीधा सवाल। कपासन। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काछियाखेड़ी में सभी बच्चों को मोजे वितरित किए गए।ग्राम पंचायत बालारडा के अधिनस्थ विद्यालय राउप्रावि काछिया खेड़ी में पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपासन के प्रधानाचार्य यशवन्त कुमार जागेटिया ने बच्चों के लिए सामग्री देने हेतु 1750 रुपये प्रदान किए। जिसमे संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार चास्टा ने 1250 रुपये और मिलाकर सभी 120 बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु मोजे खरीदकर वितरित किए।प्रधानाचार्य राउमावि बालारड़ा सुभाष चन्द्र नन्दवाना ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।इस प्रकार विद्यालय के प्रति सहयोग एवं भावनात्मक जुड़ाव के लिए स्थानीय विद्यालय के शिक्षक पूरण मल तेली ने प्रधानाचार्य और संस्था प्रधान का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने बच्चों को और अधिक परिश्रम तथा लगन से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।