views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में 72 वीं सीनियर पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग जिला स्तरीय चयन प्रतिस्पर्धा कबड्डी प्रतियोगिता शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 20 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।
जिला कबड्डी संघ के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया की 72 वीं जिला स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ग चयन प्रतिस्पर्धा कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता आरम्भ से पुर्व अपने साथ मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाते की पासबूक सभी दस्तावेजो की मूल एवं दो फोटोप्रति साथ लेकर आएगें। सीनियर पुरूष वर्ग का वजन 85 किलो एवं सीनियर महिला वर्ग का वजन 75 किलो से अधिक नही होना चाहिए। प्रतिभागी सीनियर पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग की टीम के अतिरिक्त अन्य खिलाड़ियो का रजिस्ट्रेशन 20 दिसम्बर को प्रातः 9.30 से 11 बजे तक ही किया जाएगा। समस्त प्रतिभागीयो के लिए मैट शूज साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।
प्रतियोगिता में चयनित टीमें दिनांक 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक उदयपूर के महराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चित्तौडगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।