views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र में वंडर चौराहा के पास चित्तौड़गढ़ रोड पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोदाम में रखे तेल के ड्रम में आग भड़क गई, जिसने वहां रखे टायरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आगजनी की इस घटना में ट्रांसपोर्ट संचालक शाकिर खान, उनके पुत्र शाहिद खान एवं कर्मचारी नईम खान गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को तुरंत निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर नगर परिषद की एक दमकल तथा सीमेंट उद्योगों की दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान गोदाम में रखे एलपीजी गैस सिलेंडरों में आग नहीं लगी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।
तीन दमकलों ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही वंडर सीमेंट, जेके सीमेंट और नगर पालिका की तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
तीन घायलों को उदयपुर रेफर किया
घटना के कारण हाईवे के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। झुलसने वालों में शाकिर और उनके बेटे शाहिद के साथ-साथ दुकान में काम करने वाला नईम शामिल हैं। तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय से उदयपुर रेफर किया गया है।