views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के मरमी गांव में लीज की जगह पर पड़ी ईंटों को चुराने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक जने पर मामला दर्ज। पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर भीलवाड़ा निवासी रज्जाक खां पठान पुत्र शरीफ खां पठान ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मरमी में देवीलाल अहीर की जगह लीज पर लेकर 25 से 30 हजार ईट खरीद कर अपने उपयोग के लिए रख रखी थी। प्रार्थी गत 19 नवंबर को मरमी गांव आकर अपनी ईटें देखने के लिए गया तो पता चला कि 25 से 30 हजार ईंटें मौके से कोई चुरा कर ले गया है। आसपास में पता किया तो भगवान लाल अहीर ने बताया कि मरमी निवासी कालू लाल अहीर जेसीबी से ट्रैक्टर में भरकर चुराकर ले गया। और आरोपी अपने प्लॉट पर ले जाकर डाल दी हैं। जिससे निर्माण कार्य चालू कर रखा है। आरोपी को औलंबा दिया को आरोपी ने धमकी दी की में ले आया हूं तेरे से जो करना है कर लेना। प्रार्थी ने मौके पर पड़ी जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर के फोटो खींचे। आरोपी ने धमकी दी कि मैं किसी से नहीं डरता तेरे से जो हो वह कर लेना में गांजे का धंधा करता हूं। और थाने पर बंदी जाती हैं। पुलिस में मेरी काफी पहुंच है। प्रार्थी ने बताया कि चुराई गई ईंटों से 2 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।