views
आर्थिक सहायता पर सहमति के बाद हुआ पोस्टमार्टम
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के गुणता गांव में शट डाउन लेकर बिजली पोल पर कार्य कर रहे ठेका कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और ठेकाकर्मी बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचे और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की। जानकारी बेगूं उपखंड क्षेत्र के गुणता गांव में बुधवार को ठेका कर्मी श्यामलाल पुत्र शंकर लाल धाकड़ निवासी मेघपुरा शट डाउन लेकर बिजली पोल पर कार्य कर रहा था। सहयोगियों ने बताया कि श्यामलाल तीन पोल पर कार्य कर चुका था और चौथे पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था। इसी दौरान लाइनमैन पुरुषोत्तम प्रजापति द्वारा विद्युत सप्लाई चालू करने से श्यामलाल को करंट लगा और वह अचेत हो गया, जिसे सहयोगियों द्वारा बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और ठेकाकर्मी बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचे और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है। मामले की जानकारी मिलने पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, थानाधिकारी धर्मराज मीणा, पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव पुलिस टीम के साथ बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास शुरू किए। करीब 5 घंटे चली समझाइश वार्ता में 21 लाख रूपये आर्थिक सहायता, बीमा राशि और पत्नी को आजीवन पेंशन पर सहमति बनी। परिजनों की सहमति के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, तहसीलदार गोपाललाल जीनगर, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, थानाधिकारी धर्मराज मीणा, पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव भी पुलिस टीम के साथ मौजूद थे।