168
views
views
सीधा सवाल। कपासन। बार एसोसिएशन कपासन की साधारण सभा नव निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा आज आयोजित की गई। जिसमें निर्वाचित कार्यकारिणी का बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।वरिष्ठ अधिवक्ता रूप सिंह राणावत,चंद्र सिंह भंडारी, मांगी लाल बेरवा, सैयद अशफाक अली, बंसी लाल लड्ढा, गोपाल बुढ़साना आदि ने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जाट ने अपने उद्बोधन में बार हित के विषयों को रखा। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलम नाहर,बार अध्यक्ष मनोज जाट,उपाध्यक्ष कन्हैया वैष्णव,सचिव पुरुषोत्तम नाथ योगी,सहसचिव निर्मल मीणा,पुस्तकालय अध्यक्ष विनय खटीक,कोषाध्यक्ष हरीश तुलछैया व बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित थे। संचालन पुरुषोत्तम नाथ योगी सचिव ने किया।