views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। कोहरे के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त यहां यह बता दें कि सर्दी के मौसम ने अपना रंग जमाते हुए तापमान 10 डिग्री तक लाकर खड़ा कर दिया जबकि दिन का तापमान 25 से ऊपर रहता है। वहीं रात्रि में 12:00 बजे बाद से ही धुंध कहीं जाने वाली कोहरे के के गुब्बार के चलते वाहन चालकों को जहां एक और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही कोहरे की विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर मात्र रह जाती है। कोहरे के गुबार के चलते वाहन चालकों को फोग लाइट चलाने के बाद भी सुव्यवस्थित दिख नहीं पता और दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ रहता है। इस धुंध के कारण खेतों में खड़ी फसलों पर भी पानी की सफेद परत जम रही। जिससे फसलों को भी नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है। वैसे कृषि विभाग की माने तो दिन का तापमान बढा रहने से फसलों को कोई नुकसान नहीं है। दिन के तापमान की बात करें तो तल्ख तीखी गर्मी से ग्रामीणों में सर्दी से राहत बनी हुई है। बस्ती क्षेत्र में धुंध की विजिबिलिटी बुधवार को 50 मीटर मात्र रहने से थोड़ी दूरी का भी चेहरा साफ नजर नहीं आया। धुंध के चलते पेड़ो की पत्तियों से पानी की बूंदे टपकने लगी।