views
सीधा सवाल। भूपालसागर। राजस्थान सरकार के सफल 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे 'बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान' अभियान को भोपाल सागर पंचायत समिति क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिली है। इस अभियान के तहत पहुंचे कल्याणकारी रथ का ग्राम पंचायत फलासिया, उसरोल, और कान्हा खेड़ा के ग्रामीणों ने अत्यंत भव्य और उत्साही ढंग से स्वागत किया। कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी और क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं, जिन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया । उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया भूपालसागर प्रधान व भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह राणावत, तहसीलदार अपूर्व गौतम
विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने सरकारी प्रयासों की सराहना की:
भाजपा वरिष्ठ नेता लीलाधर जोशी, भाजपा मंडल महामंत्री अशोक चपलोत, मंडल संयोजक रौनक सोनी,
युवा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश गाडरी,
भूपालसागर प्यार चंद भील, फलासिया सरपंच भगवान जाट, उसरोल सरपंच भंवर लाल ढोली, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष भगवान लाल प्रजापत सहित कई लोग मौजूद रहे । सभा को संबोधित करते हुए प्रधान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह राणावत ने ओजस्वी उद्बोधन दिया, जिसने उपस्थित जनसमूह में उत्साह का संचार कर दिया। उन्होंने कहा की यह 'बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान' रथ केवल विकास कार्यों की सूचना लेकर नहीं आया है, बल्कि यह हमारी सरकार की उस अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो हर गरीब और वंचित व्यक्ति के द्वार तक पहुँचकर, उन्हें योजनाओं का सीधा और त्वरित लाभ दिलाना चाहती है। पिछले दो वर्षों में हमने जो कल्याणकारी कार्य किए हैं, उनकी गूंज आज पूरे प्रदेश में है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है— प्रत्येक नागरिक को यह महसूस हो कि वह 'बढ़ता राजस्थान' का अभिन्न अंग है, और सरकार उसके साथ मजबूती से खड़ी है। यह रथ विश्वास और सुशासन की यात्रा है । राणावत ने सभी उपस्थित ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और इस विकास यात्रा में सहभागी बनने का आह्वान किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनके विचारों का समर्थन किया।उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य पिछले दो वर्षों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे आम जनता तक पहुंचाना है। सेंकडो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और भाजपा पदाधिकारियों ने इस पहल का समर्थन किया और सरकार के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। यह भव्य स्वागत इस बात का प्रमाण है कि 'बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान' अभियान अपने उद्देश्य में सफल हो रहा है।