views
सीधा सवाल। भूपालसागर।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. शिव प्रकाश प्रजापत ने अपने पुत्र श्रीयान प्रजापत के जन्मदिन को एक प्रेरणादायक और सामाजिक सरोकार वाले अवसर में बदल दिया। उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती रिंकू प्रजापत के साथ मिलकर, अनावश्यक दिखावे से दूर रहते हुए, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।
डॉक्टर शिव प्रकाश प्रजापत और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रिंकू प्रजापत ने अपने बेटे श्रीयान प्रजापत के जन्मदिन पर निराश्रित गायों को हरा चारा भी खिलाकर पशु सेवा की।
जब डॉ. प्रजापत से पूछा गया कि उन्हें यह जनहित कार्य करने की प्रेरणा कहाँ से मिली, तो उन्होंने एक मार्मिक घटना का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान उन्होंने देखा कि इस कड़ाके की ठंड में भी कई गरीब और जरूरतमंद लोगों के पास पहनने के लिए गर्म कपड़े नहीं थे।
डॉ. प्रजापत ने कहा, "उस दृश्य को देखकर मेरे मन में यह विचार आया कि अपने बेटे के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची और अनावश्यक दिखावा करने के बजाय, उन्हीं पैसों से जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे जाएं। यह मेरे बेटे के लिए भी एक सकारात्मक सीख होगी और उन रुपयों का सदुपयोग भी हो सकेगा।"
डॉ. प्रजापत और श्रीमती प्रजापत का यह कदम समाज के लिए एक बड़ा संदेश है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि खुशियों को मनाने का सबसे अच्छा तरीका दूसरों के जीवन में खुशहाली लाना है। उनके इस नेक कार्य से कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे कई लोगों को बड़ी राहत मिली है।