views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में योजना मंच के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्रनाथ व्यास ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान एवं भारत की समसामयिकी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जसवंत मीणा ने प्रथम, पूजा धाकड़ ने द्वितीय एवं युवराज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं “मुक्त व्यापार बनाम संरक्षण” विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में भूमिका राणावत प्रथम, वेन्या तोमर द्वितीय तथा प्रियंका एवं जसवंत मीणा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिताओं में डॉ. कैलाश नायमा, डॉ. भावना एवं सुशील काबरा ने प्रमुख निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा माणोतिया एवं बालकृष्ण लड्डा ने किया।
योजना मंच प्रभारी सुमन डाड ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं उपस्थित संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त भारत मिशन के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क कपड़े की थैलियों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. संजू बालोत, रमेशचन्द्र, अब्दुल सत्तार सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।