views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है जिससे कि लोग सुरक्षा के नियमों को पालन करें और सुरक्षित सफर की ओर अग्रसर हो सके। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ के जिला मुख्यालय के समीप डगला का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जागरूकता के लिए पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान लीला चावला ने बताया कि विद्यालय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए और विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन एवं पोस्ट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश को रंग के माध्यम से प्रदर्शित किया। वही स्लोगन के माध्यम से भी विद्यार्थियों ने सुरक्षा को अपने शब्दों में परिभाषित करते हुए सड़क सुरक्षा के संदेश को अभिव्यक्ति देने का कार्य किया। विद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में यासीन खान कमल गुर्जर और सुम्बुल ने प्रथम द्वितीय और द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में लक्ष्मी मीणा मुस्कान मीणा और कृष्णा माली ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान बनाया। प्रतियोगिता में विद्यालय के व्याख्याता गोपाल त्रिपाठी उर्मिला पाटीदार सहित शिक्षकों ने आयोजन में भूमिका निभाने के साथ ही विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया।