views
सीधा सवाल। कपासन। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने शहरी समस्या समाधान शिविर का अवलोकन किया।अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि शुक्रवार को विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने पालिका अध्यक्ष मंजू देवी के साथ नगर पालिका कार्यालय में चल रहे शहरी समस्या समाधान शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर मे उपस्थित आमजनों की समस्याओ को सुनकर सम्बन्धित को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
विधायक ने शिविर की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें आज जन्म,मृत्यु एवं विवाह के तीन आवेदन निस्तारित, नामांतरण के दो, निर्माण स्वीकृति के एक तथा सफाई व लाईट के पांच प्रकरणों का निस्तारण किया गया।इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय, जीएसएस अध्यक्ष नंद किशोर टेलर,पार्षद अशोक विजयवर्गीय,लता वैष्णव, वंदना दाधीच,वंदना सोनी, पुष्पा वैष्णव, भाजयुमो अध्यक्ष विकास बारेगामा, शंभू लाल बागड़ा,दिनेश सोनी,राकेश आचार्य,प्रतीक वैष्णव, भगवती लाल आचार्य,मनोज आचार्य,आशीष सोनी, पुरूषोत्तम योगी सहित पालिका कार्मिक रामप्रसाद गायरी,प्रकाश शर्मा,चंदा चनाल, विष्णु स्वर्णकार, शांति लाल खटीक,जानकी लाल माली,शकील मोहम्मद,प्रियंका गर्ग,ललित पंवार, राजकुमार खटीक आदि मौजूद रहे l