399
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ़ एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क अंतरंग आयुर्वेद क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर के सातवें दिन भी बहिरंग विभाग एवं विभिन्न विभागों में मरीजों की भारी भीड़ रही। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ तरुण कुमार प्रमाणिक ने बताया कि 154 अर्श भगंदर रोगियों के ऑपरेशन किये जा चुके हैं। ऑपरेशन पश्चात सभी रोगियों को भर्ती कर उनको निशुल्क दवाई एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर प्रभारी डॉ शैलेंद्र सिंह मंडलोई ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने शिविर का अवलोकन कर शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं रोगियों से कुशल क्षेम पूछी। शिविर में आज बहिरंग विभाग में 492 रोगियों ने परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया व शिविर के प्रथम दिवस से आज तक 3937 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में अर्श भगंदर के ऑपरेशन के अलावा जलौकावचरण एवं अग्निकर्म विभाग में त्वचा विकार, साइटिका, कमर दर्द, घुुटना दर्द, वेरीकोज वेन आदि बीमारियों के रोगियों का उपचार किया जा रहा है। शिविर में स्वर्गीय लीला कलंत्री पूर्व पार्षद पत्नी बालूराम कलंत्री की छह मासी पुण्य स्मृति में उनके पुत्र रामगोपाल संगीता ,रूपेश सुनीता कलंत्री द्वारा रोगियों को फल वितरित किया गया।