525
views
views
डीएसपी भदेसर के नेतृत्व में ईनामी अपराधी के खिलाफ कार्यवाही
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डीएसपी भदेसर के नेतृत्व में वृत्त कार्यालय भदेसर की टीम ने जानलेवा हमले व एस.सी./एस.टी. एक्ट में वांछित दस हजार रूपये का ईनामी आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी भदेसर थाने में वाछित था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश व धरपकड हेतु महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर के द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन सुदर्शन चक्र' में जिले के समस्त अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में डीएसपी भदेसर विनोद कुमार के नेतृत्व में वृत्त कार्यालय के एएसआई पप्पू सिंह, कानि. पंकज और बीरबल द्वारा थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ के जानलेवा हमले और एससी / एसटी एक्ट में पिछले 02 साल से फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी चिरण सिंह उर्फ चिन्नू पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी सूरजगढ़ थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ को चित्तौड़गढ़ कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी नटवर सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह बडवा राजपुत निवासी सुरजगढ थाना भदेसर को शनिवार को जेसी करवाया गया है।