views
अन्जुमन प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं तकनीशियन शामिल रहे। शिविर की सफल क्रियान्विति एवं मॉनिटरिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता स्वयं उपस्थित रहे। उनके साथ विकास आचार्य जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, खुशवंत हिंडोनिया जिला प्रबंधक आईडीएसपी एवं नरपत सिंह सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में विद्यालय के लगभग 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें दंत रोग, त्वचा रोग, उदर रोग एवं रक्त संबंधी विकारों की जांच की गई।
इस अवसर पर अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के सरपरस्त मोहम्मद खान कायमखानी, सदर मोहम्मद इकबाल ‘गुलशन’, सेकेट्री सैय्यद मोहम्मद इरशाद ‘बंटी’, राजस्थान कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष अल्लानूर खान, स्कूल प्रिंसिपल शकीलुद्दीन शेख सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बनास बजरी लीज होल्डर मैसर्स श्री मांगी लाल बिश्नोई के निदेशक हरकलाल बिश्नोई (भीलवाड़ा) ने अन्जुमन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में प्रस्तावित अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु खनिज बजरी एवं क्रेशर गिट्टी निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की।
शिविर के दौरान आगंतुक अतिथियों, मेडिकल टीम एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान की ओर से माल्यार्पण, पगड़ी बंधवाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।