चित्तौड़गढ़ - एबीवीपी चित्तौड नगर इकाई के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
168
views
views
दिलीप नटराज इकाई अध्यक्ष और कृष्णपाल सिंह चौहान इकाई सचिव
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा शहर के विद्यालय में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगर मंत्री अर्पित वैष्णव बताया की नगर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कार्यकारिणी का गठन किया गया। वह छात्रों को संगठन का परिचय एवं कार्यों की जानकारी दी। बैठक के द्वितीय सत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कीर्ति कंवर भाटी ने विद्यालय कार्यकारिणी का गठन किया इकाई अध्यक्ष दिलीप नटराज ,इकाई उपाध्यक्ष तेजस शर्मा , सौम्य सिंह चौहान, इकाई सचिव कृष्णपाल सिंह चौहान , इकाई सहसचिव शिवानी तनेजा , सपना टेलर , नैन्सी यादव , एसएफडी संयोजक वंशिका धोबी , एसएफडी सह संयोजक हिमांशी, एसएफएस संयोजक वंशिका छिपा, ,एसएफएस सह संयोजक तनिष्का , विद्यालय छात्र प्रमुख तेजसव , इंडिजिनियस संयोजक रिधिमा शर्मा , की घोषणा की। बैठक में विजन कालेज इकाई सचिव प्राची सनाढ्य , इकाई उपाध्यक्ष उज्जवल मेनारिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।