8526
views
views
चित्तौड़गढ़। जिले में संभावित कोरोना संक्रमित 554 व्यक्तियों के सैंपल अभी तक भेजे गए हैं जिसमें से 552 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 2 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार तक 1380725 व्यक्तियों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है। जिले में एहतियातन 35109 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है। मंगलवार तक जिले में लॉक डाउन उल्लंघन के 1296 प्रकरण सामने आएं है। नियम विरूद्ध चल रहे 1150 वाहनों का जब्त कर 318200 रूपए का जुर्माना भी वसूला गया है। जिले में अभी तक जरूरतमंद व्यक्तियों को 29308 कच्ची सामग्री के पैकेट वितरित किये हैं। वहीं 492334 भोजन पैकेटों का वितरण हुआ है। जिले में प्रवासी श्रमिकां के लिए स्थापित आश्रय स्थलों पर 344 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया।