8022
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में सोमवार रात को सड़क हादसे में पैंथर की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत होने की बात कही जा रही है। सूचना के बाद गंगरार थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मामले में आवश्यक कार्यवाही जारी है। डीएफओ विजय शंकर पांडे ने बताया कि रात करीब तीन बजे यह हादसा होने की जानकारी मिली है। गंगरार से पहले डेट गांव के निकट अज्ञात ट्रक के नीचे आने से पैंथर की मौत हो गईं। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। गंगरार थाना पुलिस को भी अवगत करवाया गया। पैंथर का शव बुरी तरह से बिखर गया। पैंथर के शव को जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग कार्यालय लाया गया है। यहां बोर्ड से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसका सेमलपुरा स्थित नर्सरी में अंतिम संस्कार होगा।