10521
views
views
बिना बिल का सोना होने से थाने में नहीं दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्र और राज्य सरकार लगातार टैक्स चोरी रोकने की कोशिशो में जुटी हुई है। लेकिन इन सबके बीच चित्तौड़गढ़ के सर्राफा बाजार में सोमवार को दोपहर में हुई एक घटना से सोने के बिना बिल के लेनदेन जानकारी सामने आई। सूत्रों के अनुसार मामला तब खुला जब एक युवक सोने का बिस्कुट बेचने पहुंच गया इसी दौरान दूसरे व्यापारी ने सोने की आवश्यकता होने पर आधा सोना लेने की बात की और जब सोने के बिस्किट को बीच में से तोड़ा गया तो ऊपर सोना और बीच में तांबा मिला। बड़ी बात यह रही की लेने से पहले व्यापारी ने सोने को रिफाइनरी व्यवसाय से जुड़े एक अन्य व्यापारी किया जांच करवाई और उसने शुद्ध सोना होने की पर्ची भी जारी कर दी। शहर के बाजार में अंदर खाने चर्चा है कि इस पूरे गड़बड़झाले में बुलियन रिफाइनरी से जुड़े लोग भी शामिल है। फिलहाल पूरा मामला बेनामी सोने से जुड़ा होने के कारण इस मामले में पुलिस के पास कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची है। और सूत्रों का यह भी कहना है कि जो युवक सोना बेचने आया था वह तो महज केरियर है सोने का बड़ा व्यापारी इस पूरे खेल से जुड़ा हुआ है। इसलिए सर्राफा का काम करने वाले व्यापारी भी इस पूरे मामले में अंदर खान मामले को निपटने की कोशिश में जुटे हुए है। फिलहाल बड़े व्यापारी का सोना होने के चलते जहां मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है वही इस पूरे मामले से इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि शहर में बड़े पैमाने पर बिना बिल के सोने के लेनदेन का कारोबार चल रहा है जिससे सरकार को टैक्स का चूना लगाया जा रहा है।
अंदर खाने चर्चा और भी है शिकार !
इधर सूत्रों का कहना है कि यह मामला केवल एक व्यापारी से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि इस प्रकार के और भी कई मामले हैं जिनमें सोना गिरवी रखना और सोना बेचने के मामले हैं। सोने की दर पर बीच में तांबा रखकर सोने का बिस्कुट बेचे जाने की कोशिश पहली बार नहीं हुई है। अंदर खाने शहर के व्यापारियों में इस बात की भी चर्चा है कि ग्रामीण क्षेत्र के सोने के व्यवसाय से जुड़े लोगों के जरिए बिना बिल के इस तरह का मिलावटी सोना बेचा और खरीदा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस तरह के सोने के खरीद और बेचान पर टैक्स नहीं देना पड़ता है इसलिए व्यापारी भी इस तरह की खरीदारी में रुचि दिखाते हैं। इससे दोहरी कमाई हो रही है अगर सोना असली है तो बिना टैक्स चुकाए इस सोने से लाभ कमाया जा सकता है वही मिलावटी होने की स्थिति में व्यापारी ही मामले में पंचायत कर मामले को निपटा देते हैं इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है जहां रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से मिलावटी सोना बेचने के गिरोह का खुलासा नहीं हो पाया है।