views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वैश्विक आस्था के केंद्र कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में चढ़ावा राशि के नित्य नए रिकॉर्ड बन रहे है। इस बार डेढ़ माह के भंडार में चढ़ावा राशि का नया रिकॉर्ड बना है। भंडार एवं भेंट कक्ष में मिला कर 29 करोड़ से अधिक की चढ़ावा राशि निकली है, जो कि डेढ़ माह के भंडार का नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी भंडार एवं भेंट कक्ष में प्राप्त हुवे हैं। मंदिर प्रशासन ने छठे चरण में भंडार से चढ़ावा राशि की गणना पूरी होने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार प्रतिमाह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को श्री सांवलियाजी मंदिर में भंडार खोला जाता है। वर्ष में दो बार दीपावली एवं होली के त्यौहार पर ही डेढ़ माह का भंडार खोला जाता है। ऐसे में इस बार गत गुरुवार को होलिका दहन के दिन डेढ़ माह का भंडार खोला गया। भंडार से प्राप्त राशि की गणना गुरुवार को पहले दौर के रूप में की गई। पहले चरण में 07 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। वहीं धुलंडी के दिन फूलडोल महोत्सव होने से गणना नहीं हुई। दूसरे चरण में ठाकुरजी के भंडार से 04 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। वहीं गुरुवार शाम तक छठे चरण की गणना की गई। बुधवार शाम तक सांवलिया के भंडार से 22 करोड़ 15 हजार रुपए की गणना हुई। गुरुवार को भी राजभोग आरती के बाद फिर से शेष रही चढ़ावा राशि की गणना शुरू की। यहां गुरुवार को 2 करोड़ 44 लाख 79 हजार की राशि प्राप्त हुई। नकद चढ़ावे के रूप में भंडार से 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपए प्राप्त हुवे। इसके अलावा भेंट कक्ष में मनी ऑर्डर, ऑनलाइन व भेंट से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए प्राप्त हुवे। भंडार एवं भेंट कक्ष में मिला कर 29 करोड़ 9 लाख 63 हजार 292 रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है, जो कि डेढ़ माह के भंडार का नया रिकॉर्ड है। इसके भंडार से 350 ग्राम सोना और 67 किलो 150 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। भेंट कक्ष में सोना 783 ग्राम 930 मिलीग्राम तथा चांदी 68 किलो 152 ग्राम प्राप्त हुई है। भंडार की गणना के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं श्री सांवलियाजी मंदिर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, नायब तहसीलदार एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, कालूलाल तेली, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, भैरूगिरी गोस्वामी, गुलाबसिंह आदि मौजूद रहे।