views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बहुचर्चित कांग्रेस से पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर लगे यौन शोषण के मामले में लंबी जांच और बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद कांग्रेस पार्टी से उनकी प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस से मिले सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से नगर परिषद के सभापति बने संदीप शर्मा पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर सवाल उठाने शुरू हो गए थे। हालांकि न्यायालय में जाने के बाद उच्च न्यायालय से संदीप शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगने से उन्हें आंशिक राहत मिली थी। लेकिन कांग्रेस में उनके इस घटनाक्रम को लेकर अंदर खाने एक बड़ा धड़ा विरोध में आ गया था। इसके बाद अनुशासन कमेटी बनाते हुए जांच की गई और यह पाया गया कि जिस तरह की जानकारी समाचार पत्र में प्रकाशित हुए हैं और जो आरोप लगे हैं उससे पार्टी की छवि खराब हुई है। इसे देखते हुए संदीप शर्मा की प्राथमिक सदस्यता को रद्द करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इधर, इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से महासचिव के हस्ताक्षर का निष्कासन पत्र जारी किया गया है।