views
सीधा सवाल। डूंगला। रावतपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित माँ इडाना ज्वेलर्स पर बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे कुछ बदमाश दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और तिजोरी में रखे करीब 12 किलो चांदी के आभूषण और 50 ग्राम सोने के गहने चुरा ले गए। दुकान संचालक नितेश सोनी और भारत सोनी ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों द्वारा सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का शटर और शोकेस के कांच टूटे हुए थे। तिजोरी भी क्षतिग्रस्त थी और उसमें रखे सभी गहने गायब थे।
चोरी की सूचना पर डूंगला थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। दुकानदारों ने प्रशासन से चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। चोरी की यह घटना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रही है।