views
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना एवं सरसों खरीद के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
जिले में कुल 48 फसल खरीद केंद्रों पर एफसीआई एवं राजफैड द्वारा गेहूं, चना एवं सरसों की खरीद की जाएगी। एफसीआई द्वारा अपने नियत केंद्रों पर 24 अप्रैल से एवं राजफैड द्वारा अपने नियत केंद्रों पर 1 मई, 2020 से फसल खरीद आरंभ कर दी जाएगी।
बैठक में किसानों को टोकन शीघ्र उपलब्ध करवाने, फसल खरीद केंद्र पर पानी, छाया एवं बारदाना की समुचित व्यवस्था करने एवं वर्तमान में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार की समस्त एडवाइजरी की अनुपालना में फसल खरीद केंद्र चलाने के निर्देश दिए गए।
खरीद केंद्रों के चिह्निकरण हेतु संबंधित उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि फसल खरीद में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए तथा काश्तकार अपने नजदीक खरीद केंद्र पर ही अपनी फसल समर्थन मूल्य पर विक्रय करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की फसलों का मौसम द्वारा कोई खराबा ना हो इस बाबत आवश्यक सुविधा यथा तिरपाल आदि प्रत्येक खरीद केंद्र में तैयार रखें।
बैठक में उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ अंशुल आमेरिया, जिला रसद अधिकारी बीजल सुराणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पी.आर. आमेरिया, मंडी सचिव संतोष कुमार मोदी एवं अन्य विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।