39606
views
views
चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रभारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने बताया कि अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों में आधे से भी ज्यादा मरीज रिकवर हो चुके है, जिन्हें स्टेप डाउन सेंटर में प्रशासन की निगरानी में रखा गया है। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार निम्बाहेड़ा क्षेत्र में 150 लोग संक्रमित है जिनमें से 96 लोग स्वस्थ हो चुके है। 52 सैंपल के रिपोर्ट आना बाकी है। गौरतलब है कि इनमें से दो संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।