views
-शहर व ग्रामीण अंचलों में लगाए 360 परिण्डे
सीधा सवाल।सिरोही।कहते हैं कि बड़े से बड़ा कार्य भी अगर दृढ़ संकल्प से किया जाए तो यकीनन पूरा किया जा सकता है, इसी सोच के साथ शहर के कुछ युवाओं ने एक टीम बनाकर मूक प्राणियों के लिए अपने स्तर पर कुल 360 परिंडे लगाए। शहर में कई से सामाजिक संगठन है जो लोगों की नजर में है तथा बड़े स्तर पर समाज सेवा करते नजर आते हैं तो वही शहर में कुछ नवयुवक ऐसेभी है जो अपने स्तर पर पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में दाना-पानी का जुगाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। पक्षियों के लिए पानी के परिंदे आवश्यक जगह पर लगाने तथा उनमें नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लेकर अब तक शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में कुल 360 परिंडे बांधकर युवाओं ने एक अच्छी मिसाल कायम की है। युवाओं ने अपने इस ग्रुप का नाम रखा है टीम दरबार, टीम दरबार के प्रमोद सोलंकी से पूछने पर बताया कि वे B.Ed छात्र है तथा उन्हें प्राणियों की सेवा करने का जज्बा उनके मामा रमेश मिथुन से सीखने को मिला। ज्ञात रहे कि रमेश मिथुन ने अब तक 56 बार अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर लोगों को नवजीवन दान दिया है।
इन जगहों पर बांधे परिंडे- प्रमोद सोलंकी ने अपने मित्रों के साथ नेक कार्य की नींव रखते हुए सिरोही के पैलेस रोड, दक्षीणी मेघवाल वास, अरविन्द पेवेलियन, गोयली चौराया, अम्बेडकर छात्रावास, कालकाजी तालाब, कोर्ट चौराया, अभय कमांड सिरोही, सुभाष नगर सिरोही समेत आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में पानी के परिंदे बांधकर एक सुनहरा कार्य पेश किया है। शहर के कई इलाको में दाने के परिंडे, पानी के परिंडे और पानी की टँकीया लगाई गई है जिनका नियमित रूप से ध्यान दिया जाता है। इन प्रमोद सोलंकी, अंतिम गहलोत, अमन, धीरज, मुकेश, खुशाल, कल्पेश, प्रमोद, अखिलेश, सुभाष, अश्विन, खांबल में चंदन ,मूलशंकर, गोयली में नरेश, हितेश, प्रशांत, मंडवाडा में भावेश, जितेंद्र, कालन्द्री में विपुल, उड में अशोक, रेवदर कस्बे में बाबू व अशोक, सिवेरा में अरविंद, जनापुर में लक्षमण तथा सुभाष नगर में महेंद्र, राहुल व नारायण इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।