31248
views
views
निंबाहेड़ा। नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। नया संक्रमित नगर के सलावटी मोहल्ले का रहने वाला है। ऐसे में निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण के अब तक 151 मामले हो चुके हैं। वहीं जिले में इनकी संख्या 153 हो गई है। निंबाहेड़ा जिला उप जिला चिकित्सालय के पीएमओ मंसूरी खान ने बताया कि अभी भी पहले आए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों और संभावितों की सैंपलिंग की जा रही है। सामने आया संक्रमित नगर के संक्रमित क्षेत्र का रहने वाला है।