2982
views
views
छोटीसादड़ी। देर रात को पीलीखेड़ा गांव में दो बाइक की आपस में भिड़ंत होने से तीन जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी अनुसार दोनों बाइक सवार अपने घर जा रहे थे कि पीलीखेड़ा गांव में दोनों बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे तीन जने गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस पायलट ललित सिंह व मेलनर्स कमलेश गायरी 108 एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। और घायलों को छोटी सादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां घायलों का उपचार जारी है। घायलों के नाम पीलीखेड़ा गांव निवासी पीलीखेड़ा निवासी गौतम पुत्र राया मीणा, पीलीखेड़ा निवासी राया पुत्र नाथु मीणा, करणपुर खुर्द निवासी प्रहलाद पुत्र लच्छीराम राम बताए जा रहे हैं।