3213
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोना महामारी के चलते सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स का किसान संघ ने माला पहनाकर सम्मान किया।किसान संघ के राजमल जणवा ने बताया कि पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स, सफाईकर्मी आदि जो दिन रात अपने परिवार को छोड़कर अपनी खुद की जान जोखिम में डालकर रात दिन देश की सेवा में लगे हुए हैं, कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। वही पुलिसकर्मियों एवं स्काउट गाइड के हाथ सेनेटाइज कर तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री ताराचंद पाटीदार, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाटीदार, तहसील अध्यक्ष राजमल जणवा, उपाध्यक्ष नानालाल धाकड़, जैविक प्रमुख सुनील कुमावत, गजेंद्र सिंह शक्तावत, सुरेश कुमावत आदि मौजूद रहे।