views
भीलवाड़ा। एजेंसी। कोरोना लोक डाउन के दौरान तीन बार कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है पर जिला आज कोरोना बम से फूट पड़ा । आज दिन भर में 26 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं । इनको मिलाकर भीलवाड़ा में अब कुल 76 मरीज हो गए हैं । आज एक साथ एक ही दिन में 26 कोरोना केस आने के बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन मुस्तैदी से काम में जुट गया है।
जानकारी के अनुसार आज 26 संक्रमितो में चार भीलवाड़ा शहर के तथा 21 जिले के विभिन्न गांव के हैं। इनमें सर्वाधिक रायपुर सहाड़ा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं । प्रवासियों के अपने-अपने प्रदेश से भीलवाड़ा आने के क्रम में अब यहां कोरोना संक्रमण की भयावहता सामने आने लगी है। कोरोना के हॉट स्पॉट महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से प्रवासी भीलवाड़ा पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण ने रविवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में केवल एक कोरोना पॉजिटिव आया था दोपहर की रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव उसके थोड़ी देर बाद ही एक केस भी सामने आया था । परंतु देर रात 21 नए पॉजिटिव के आने के साथ आज दिनभर की कुल संख्या 26 हो गई है
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन नंदा ने बताया कि सभी 26 पॉजिटिव संक्रमितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है तथा इनके परिवारजनों को एकांतवास किया जा रहा है। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि आज जिन जिन गांव से पॉजिटिव के सामने आए हैं वहां जीरो मोबिलिटी सेक्टर घोषित कर सख्त निषेधाज्ञा लागू की जाएगी । उन्होंने आम जनता से तबीयत खराब होने पर तुरंत चिकित्सालय पहुंचने की अपील की है।